पूर्वी चंपारण व शिवहर संसदीय क्षेत्र का नामांकन आज से

पूर्वी चंपारण व शिवहर संसदीय क्षेत्र के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो जायेगा. इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:57 PM
an image

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण व शिवहर संसदीय क्षेत्र के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो जायेगा. इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. नामांकन दाखिल करने को ले तमाम तरह की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. समाहरणालय के मुख्य द्वार से लेकर नामांकन कक्ष तक अभूतपूर्व सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये हैं. शिवहर के प्रत्याशियों का नामांकन डीएम सौरभ जोरवाल के कार्यालय कक्ष में व पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र का नामांकन अपर समाहर्ता के कक्ष में होगा. दोनों जगहों पर पूरी तैयारी की गयी है. प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों के लिए वेटिंग रूम बनाया गया है. मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दल के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक देना होगा. वहीं गैर मान्यता प्राप्त लेकिन पंजीकृत राजनीतिक दल के उम्मीदवारों व निर्दलीय को 10-10 प्रस्तावक होंगे. नामांकन के समय निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में केवल तीन वाहनों को जाने की अनुमति रहेगी. अधिकतम पांच व्यक्ति ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जाएंगे. अभ्यर्थी या उनके प्रस्तावक अधिकतम चार एवं न्यूनतम एक सेट में नामांकन दाखिल कर सकते हैं. प्रथम नामांकन पत्र के साथ जमा राशि का नाजीर रसीद या चालान की मूल प्रति संलग्न होना जरूरी है. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 25000 एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जमा राशि 12500 रुपए निर्धारित है. प्रत्याशी की उम्र स्क्रुटनी की तिथि को 25 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए. स्क्रूटनी बाद निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जाएगी एवं सभी को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान सभी तरह के प्रपत्रों की जांच करने एवं निर्धारित शेड्यूल का अक्षरश: अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version