Motihari: यात्री का प्लेटफार्म पर संदिग्धावस्था में मिला शव

प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार को यात्री का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई.रे

By SN SATYARTHI | July 1, 2025 6:24 PM
an image

Motihari: चकिया. स्थानीय स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार को यात्री का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई.रेलवे पुलिस ने शव के पास मिले मोबाइल से उसके परिजनों को इसकी सूचना दी.सूचना पर पहुंचे मृतक के पुत्र ने उसकी पहचान थाना क्षेत्र के बारा गोविंद वार्ड आठ निवासी नंदू सहनी(45) पिता स्व बिन्दा सहनी के रूप में की.मृतक के पैकेट से मुंबई से आने का टिकट मिला है.मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह ने बताया कि मृतक मुंबई स्थित एक बेकरी में काम करता था.सोमवार की देर रात्रि चकिया स्टेशन पहुंचा और ज्यादा रात होने के कारण प्लेटफार्म पर ही ठहर गया.सुबह में लोगों ने उसे मृत पाया.उन्होने आशंका जताई है कि उसे नशा या जहरीला पदार्थ खिला दिया गया होगा.जिससे उसकी मौत हो गई.मृतक के पास कोई सामान नहीं था.उसकी शर्ट भी खुली हुई थी.मृतक के पैकेट से रेलवे पुलिस को टिकट के साथ एक मोबाइल बरामद हुआ है.जिससे ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मृतक नशाखुरानी का शिकार हुआ है.रेलवे पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा.मृतक गरीब और परिवार का एक मात्र सहारा था.अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version