Motihari: मुहर्रम को लेकर अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

मुहर्रम को लेकर गुरुवार को ढाका स्थित अनुमंडलीय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ साकेत कुमार की अध्यक्षता में हुई.

By HIMANSHU KUMAR | July 3, 2025 6:12 PM
an image

Motihari: सिकरहना. मुहर्रम को लेकर गुरूवार को ढाका स्थित अनुमंडलीय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ साकेत कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुहर्रम के तजेया जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था एवं शांति सौहार्द कायम रहे इस पर व्यापक विचार विमर्श किया गया. मुहर्रम को लेकर शांति बनी रहे इस पर सदस्यों ने अपने अपने विचारों एवं सुझावों से प्रशासन को अवगत कराया. सबों ने मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाते हुए आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का माहौल बना रहे इस पर जोर दिया. एसडीओ ने कहा कि मुहर्रम आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाये. मुहर्रम जुलूस के दौरान किसी तरह की समस्या हो तो तुरंत सूचना दे. डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई तो पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बीडीओ इस्माइल अंसारी,ढाका थाना अध्यक्ष राजरूप राय, पुनि धनंजय कुमार निर्दोष , नेक मोहम्द,नूरआलम खान,ई० किशोर कुमार,जमील अख्तर,अंजार खां ,लालबाबू प्रसाद,शम्स तबरेज, भागेश्वर चौधरी, पपु चौधरी,सुरेश सर्राफ, डॉ सुनील सिन्हा,राजमंगल पटेल,वसी अख्तर, जितेंद्र झा, बबलू चौधरी,मो नाजीम आदि सहित अनुमंडल के एसएचओ, सीओ,बीडीओ वगैरह मौजूद थे .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version