Motihari: रक्सौल. प्रखंड क्षेत्र के भेलाही थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय बुद्धिजीवियो, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता भेलाही थाना प्रभारी गौरव कुमार ने की. इस दौरान थाना प्रभारी श्री कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करना है. उन्होंने कहा कि मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है. वहीं जुलूस के साथ धारदार हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है. मुहर्रम पर्व को शांति व्यवस्था के साथ संपन्न कराना हम सब की जिम्मेवारी है. पुलिस आपलोगों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. मुहर्रम के दौरान यदि किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार का भ्रामक फैलाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें. जुलूस के दौरान गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मौके पर जिला पार्षद मो. नबी हसन, रमेश यादव, इंद्रजीत पटेल, विनय पटेल, विनोद महतो, रामविनय सिंह, ज्वाहिर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें