Motihari: जाम से त्रस्त हैं राहगीर, वाहनों की लगी लंबी कतार

प्रखंड क्षेत्र की हृदय स्थली कहे जाने वाले पचमुहानी मलंग चौक पर जाम की समस्या थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | June 6, 2025 6:50 PM
an image

Motihari: मधुबन. प्रखंड क्षेत्र की हृदय स्थली कहे जाने वाले पचमुहानी मलंग चौक पर जाम की समस्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार के दोपहर में भीषण जाम से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जाम के कारण गौशाला से लेकर अस्पताल तक वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गयी थी. सड़क के स्थायी से लेकर अस्थाई अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इसके साथ एनएच 227 पर सड़क के किनारे ही दोनों तरफ बस लेकर टेम्पो तक लगाया जाता है.जिससे बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को दिन में ही तारे गिनने पड़ते हैं.प्रशासन के द्वारा जाम हटाने के लिये काफी मशक्कत करना पड़ता है.लगन के दिनों में दिन से लेकर रात जाम की स्थिति रहती है. मलंग चौक प्रखंड मुख्यालय से मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी,चकिया, राजेपुर, तेतरिया व मीनापुर आदि जगहों के लिये वाहन मिलते हैं. इसके बाद भी मधुबन में अबतक वाहन के रूकने के लिए कोई निर्धारित पड़ाव है, जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.इसके साथ ही फूटपाथी दुकानदारों के द्वारा मनमाने ढंग से दुकान लगाया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version