Motihari: शहर में लोगों का आना हुआ शुरू, अप्रत्याशित भीड़ की संभावना

पीएम के प्रस्तावित मोतिहारी यात्रा को ले शहर में देर शाम से ही लोगों का आना शुरू हो गया है. इन लोगों में बिहार के अन्य जिलों के अलावा जिला के सभी 27 प्रखंडों के लोग शामिल है.

By HIMANSHU KUMAR | July 17, 2025 6:18 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. पीएम के प्रस्तावित मोतिहारी यात्रा को ले शहर में देर शाम से ही लोगों का आना शुरू हो गया है. इन लोगों में बिहार के अन्य जिलों के अलावा जिला के सभी 27 प्रखंडों के लोग शामिल है. ये लोग अपने विधायक, सगे-संबंधियों, होटलों व लॉज आदि में रहने के लिए व्यवस्था कर रहे है, ताकि सुबह पांच से 06 बजे गांधी मैदान पहुंच कर अगली पंक्ति में बैठ जाए या फिर लाइन में लग जाए, ताकि पीएम का नजदीक से दीदार हो जाए. गौरतलब हो कि पीएम का प्रस्तावित समय 10.45 रखा गया है, जिसको ले सुबह 05 बजे से लेकर 10 बजे तक गांधी मैदान का सभी गेट खुला रहेगा. दस बजे के बाद प्रवेश पर रोक लगा दिया जायेगा. पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी जाएगी. आमलोगों के लिए 07 से लेकर 12 नंबर गेट प्रवेश द्वार के लिए खुला रहेगा, जिसमें 11 व 12 नवंबर गेट सिर्फ महिलाओं के लिए रखा गया है. इसलिए पहले आओ, पहले पाव की तर्ज को लेकर चल रहे है. इसलिए गुरुवार की दोपहर से ही शिवहर, सीतामढ़ी, बेतिया, बगहा, बाल्मीकिनगर, छपरा, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के सांसद विधायक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ आयेंगे. वहीं मधुबन, ढाका, रक्सौल, हरसिद्धि, अरेराज, केसरिया सहित अन्य विधान सभा के विधायक अपने समर्थकों के साथ आयेंगे. इसके लिए संबंधित विधायक, सांसद, मंत्री लगातार लोगों से जनसंपर्क कर 18 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित सभा शामिल होने के लिए अपील एक माह पूर्व से ही लगातार कर रहे है.

वाहनों के लिए एक दर्जन से अधिक बनाये गये हैं पार्किंग

बाहर से आने वाले वाहनों के लिए बरियारपुर हवाई अड्डा, एमएस कॉलेज, जिला स्कूल, नरसिंह बाबा मतंदिर सहित अन्य जगहों पर पार्किंग स्थल बनाया गया, ताकि आने वाले समर्थक अपनी वाहनों को वहीं खड़ी कर पैदल ही सभा की ओर प्रस्थान करेंगे.

पीएम के स्वागत को ले फुलगांव में मंगाया गया गुलाब की पंखुड़ी

शहर के फुलगांव में गुलाब का पंखुड़ी मंगा कर रिजर्व रखा गया है. जैसे ही इसका डिमांड होगा, उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी. जानकारी के अनुसार पीएम जनसभा को संबोधित करने के बाद रोड शो करेंगे, ऐसे में लोगों को उनके स्वागत के लिए गेंदा का फुल एवं गुालब की पंखुड़ी चाहिए. वैसे में फुल गांव के व्यवसायी सुजीज, सर्वेश नामक फुल व्यवसायी ने बताया कि गुलाब का पंखुडी एवं गेंदा का फुल कोलकाता से मंगा लिया गया है. व्यवसायियों ने बताया कि 1000 रुपये प्रति किलो गुलाब का पंखुड़ी, वहीं 800 रुपये कुड़ी गेंदा का फुल बिक रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version