Motihari: मोतिहारी. पीएम के प्रस्तावित मोतिहारी यात्रा को ले शहर में देर शाम से ही लोगों का आना शुरू हो गया है. इन लोगों में बिहार के अन्य जिलों के अलावा जिला के सभी 27 प्रखंडों के लोग शामिल है. ये लोग अपने विधायक, सगे-संबंधियों, होटलों व लॉज आदि में रहने के लिए व्यवस्था कर रहे है, ताकि सुबह पांच से 06 बजे गांधी मैदान पहुंच कर अगली पंक्ति में बैठ जाए या फिर लाइन में लग जाए, ताकि पीएम का नजदीक से दीदार हो जाए. गौरतलब हो कि पीएम का प्रस्तावित समय 10.45 रखा गया है, जिसको ले सुबह 05 बजे से लेकर 10 बजे तक गांधी मैदान का सभी गेट खुला रहेगा. दस बजे के बाद प्रवेश पर रोक लगा दिया जायेगा. पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी जाएगी. आमलोगों के लिए 07 से लेकर 12 नंबर गेट प्रवेश द्वार के लिए खुला रहेगा, जिसमें 11 व 12 नवंबर गेट सिर्फ महिलाओं के लिए रखा गया है. इसलिए पहले आओ, पहले पाव की तर्ज को लेकर चल रहे है. इसलिए गुरुवार की दोपहर से ही शिवहर, सीतामढ़ी, बेतिया, बगहा, बाल्मीकिनगर, छपरा, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के सांसद विधायक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ आयेंगे. वहीं मधुबन, ढाका, रक्सौल, हरसिद्धि, अरेराज, केसरिया सहित अन्य विधान सभा के विधायक अपने समर्थकों के साथ आयेंगे. इसके लिए संबंधित विधायक, सांसद, मंत्री लगातार लोगों से जनसंपर्क कर 18 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित सभा शामिल होने के लिए अपील एक माह पूर्व से ही लगातार कर रहे है.
संबंधित खबर
और खबरें