Motihari: तेज धूप व धूलकण से एलर्जी व आईफ्लू के शिकार हो रहे लोग
जिले का तापमान चढ़ता जा रहा है. गुरुवार को 41 डिग्री तापमान दर्ज की गयी. मौसम में बदलाव का असर सेहत के साथ-साथ आंख पर भी असर डाल रहा है.
By SATENDRA PRASAD SAT | April 24, 2025 10:36 PM
मोतिहारी. जिले का तापमान चढ़ता जा रहा है. गुरुवार को 41 डिग्री तापमान दर्ज की गयी. मौसम में बदलाव का असर सेहत के साथ-साथ आंख पर भी असर डाल रहा है. गर्मी बढ़ते ही आंखों में कई समस्याएं बढ़ने लगी हैं. धूप की तेज किरण और धूल आंखों को नुकसान पहुंचा रही है. आंखों की एलर्जी के कई मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि गर्मी में आंखों की सेहत का ख्याल रखा जाए. शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग सर्जन डॉ. शरद हेमंत मिश्रा ने बताया कि गर्मी के सीजन में सूर्य की तेज किरण (अल्ट्रा वायलेट किरण) के कारण आंखों पर खतरा बना रहता है.
बच्चों को छायादार स्थान पर खेलने की सलाह
गर्मी के मौसम में आंखों की देखभाल के लिए सुझाव
– यदि आप दिन में स्क्रीन के सामने बहुत समय बिताते हैं, तो बीच-बीच में ब्रेक लें और अपनी आंखों को आराम दें.
– जब भी आप बाहर जाएं, तो धूप के चश्मे का उपयोग करें.
– आहार विटामिन ए और सी से भरपूर फल और सब्जियां आपकी आंखों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं.
– चौड़ी किनारे वाली टोपी पहने, यह आंखों को यूवी प्रकाश से बचाने का काम करेगा.
– बाइक पर चलते समय हेलमेट का इस्तेमाल करे, यह सुरक्षा के साथ आपकी आंखों का ख्याल भी रखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .