Motihari: तानाशाही से सरकार चलाने वाले को इस बार विस चुनाव में जनता सिखाएगी सबक : डाॅ अखिलेश

ग्रेस कार्यसमिति की स्थायी आमंत्रित सदस्य सह राज्य सभा सांसद एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा गुरुवार को अरेराज के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | May 15, 2025 6:03 PM
feature

Motihari: अरेराज. कांग्रेस कार्यसमिति की स्थायी आमंत्रित सदस्य सह राज्य सभा सांसद एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा गुरुवार को अरेराज के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. श्री सिंह ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां का कानून संविधान से चलता है. तानाशाही से सरकार चलाने वालों को जनता सबक सिखाएगी. कांग्रेस पार्टी को सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए आवाज उठाने पर रोकना कहां तक न्याय संगत है.हमारी पार्टी रुकने वाली भी नहीं है .दरभंगा में हमारे पार्टी के वरीय नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम को परमिशन नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि बिहार में चार करोड़ युवा बेरोजगार हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भारत में है. श्री सिंह ने कहा कि पूर्वी चंपारण में किसी भी चीनी मिल से धुआं नहीं निकलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मोतिहारी आए थे और चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने ने कहा था इसी चीनी मिल से निकले चीनी से बने चाय पीने आऊंगा, लेकिन आज 11 साल बीतने के बाद भी न धुआं निकला . आठ हजार करोड़ रुपये अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों के वेलफेयर के लिए आया था वह खर्च तक नहीं हो सका. उसका आता पता नहीं है. इसके लिए हम आप लोगों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने आए हैं, ताकि बिहार का विकास हो सके. मौके पर जिला अध्यक्ष इं. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय, मधुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, प्रदेश सचिव बरकत खान, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष किरन कुशवाहा, बिट्टू यादव,जीप सदस्य पप्पू रंजन मिश्रा, प्रोफेसर विजय शंकर पांडे, अनिल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बजेंद्र तिवारी प्रिंस मिश्रा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version