Motihari: केविवि में किया गया पौधारोपण

महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में ''''एक पेड़ मां के नाम'''' के तहत विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | April 23, 2025 5:04 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में ””””एक पेड़ मां के नाम”””” के तहत विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव का संरक्षण प्राप्त हुआ.उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पृथ्वी मानव को जीवन प्रदान करने का एक उत्तम ग्रह है. इसलिए पृथ्वी को पुनः एक हरा भरा तथा सुगम जीवन योग्य ग्रह बनाने का संकल्प भारत सरकार द्वारा लिया गया. भारत सरकार प्रत्येक नीतियों का अनुवर्तन महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय बड़ी सक्रियता से करता है. उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में भारत सरकार के ”एक पेड़ मां के नाम” की इकाई स्थापित है. जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी अनेक गतिविधियों का क्रियान्वयन निरन्तर किया जाता है. इस अवसर पर गॉंधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. श्याम नंदन, ”एक पेड़ मां के नाम” के नोडल ऑफिसर डॉ. बबलू पाल, डॉ गोविंद प्रसाद वर्मा, डॉ अनुपम कुमार वर्मा, डॉ अरुण दुबे , राम लाल बगाड़िया आदि शिक्षक तथा विश्वविद्यालय के विभागों के विद्यार्थी तथा शोधार्थी शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version