पीएम का छठी बार मोतिहारी आगमन हमारा सौभाग्य :राधामोहन सिंह

प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन को लेकर रविवार को शहर के अमर रिसॉर्ट में भाजपा मोतिहारी की बैठक सह उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | July 13, 2025 10:06 PM

मोतिहारी. प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन को लेकर रविवार को शहर के अमर रिसॉर्ट में भाजपा मोतिहारी की बैठक सह उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा उपस्थित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री छठी बार मोतिहारी आ रहे हैं. हम सब 18 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी जरूरी भूमिका अदा करेंगे. यहां उपस्थित हर व्यक्ति अपने साथ कम से कम पांच लोगों को साथ लायेंगे, साथ ही जो कार्यकर्ता सक्षम नहीं हैं उनको भी लाने की व्यवस्था करेंगे. मौके पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, बिहार राज्य मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, उपमहापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी,प्रवक्ता संजीव सिंह, मिडिया प्राभारी गुलरेज शहजाद, सह मिडिया प्रभारी सुधीर गुप्ता, युवा मोर्चा बब्लू पासवान, आइटीसेल संयोजक ऋषभ झा, शिवपूजन गुप्ता, स्वामी हरेंद्र कुमार वाजपेयी, रिपुराज राइस मिल के स्वामी रिपुराज, भाजपा नेता सिकरिया, अंगद सिंह, अनिल वर्मा, डॉ० अरुण कुमार, सुधांशु रंजन, सुधीर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में उद्यमी एवं व्यवसायी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article