Motihari: पीएम मोदी का छठी बार आना ऐतिहासिक व गर्व का अवसर : राधामोहन

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अलग-अलग प्रभागों के प्रभारियों और सदस्यों के साथ पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने बैठक की.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 12, 2025 10:44 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अलग-अलग प्रभागों के प्रभारियों और सदस्यों के साथ पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने बैठक की. उन्होंने प्रभागों के प्रभारियों से कार्याे की प्रगति की समीक्षा के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि पीएम मोदी छठी बार यहां आ रहे हैं, यह हमलोगों के लिए ऐतिहासिक व गर्व का अवसर है. उनके आगमन के दिन गांधी मैदान में आपार भीड़ होगी. कहा कि पूरे नगर की साज-सज्जा की जायेगी. विशेष सफाई का अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ बनाया जायेगा. सभी प्रभाग के प्रभारियों को उन्होंने अपने दायित्व के निर्वहन में पूरी मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया. मौके पर बरूराज के विधायक सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी सरोज रंजन पटेल, जिलाध्यक्ष पवन राज, कार्यक्रम संयोजक प्रकाश अस्थाना, उपमहापौर डा लालबाबु प्रसाद सहित प्रभागों के प्रभारी और सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version