Motihari: हरसिद्धि . मुहर्रम को लेकर थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. जिसमें थाने के सभी पुलिसकर्मी व जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च की शुरुआत हरसिद्धि बाजार से हुई, जो घीउवाढार, सेवराहा, गोविंनापुर, गायघाट और भादा पंचायत होते हुए पाकड़िया रोड के रास्ते थाना परिसर में समाप्त हुआ. पूरे मार्ग में पुलिस की भारी मौजूदगी रही और लोगों को शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि मुहर्रम एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर है, जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. किसी भी प्रकार की अफवाह या आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. प्रशासन ने त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. जिसमें डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा., किसी प्रकार के धारदार हथियार जैसे भाला, गंडासा, चाकू या तलवार आदि लेकर जुलूस में शामिल होने की अनुमति नहीं है, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आपसी सहभागिता से ही त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाया जा सकता है. फ्लैग मार्च के दौरान बाजारों, गलियों और प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की उपस्थिति से लोगों में सुरक्षा की भावना देखी गई.
संबंधित खबर
और खबरें