Motihari :मिशन अनुसंधान- 3861 विभिन्न शीर्ष कांडों का किया गया निष्पादन, बेहतर करने वाले होंगे पुरस्कृत

जिले में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए चलाये जा रहे मिशन अनुसंधान के तहत मई महीने में 3861 लंबित कांडों का निष्पादन किया गया.

By RANJEET THAKUR | June 15, 2025 6:26 PM
feature

मोतिहारी . जिले में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए चलाये जा रहे मिशन अनुसंधान के तहत मई महीने में 3861 लंबित कांडों का निष्पादन किया गया. इसमें हत्या के 43, लूट व डकैती के 40एनडीपीएस के 18, एससी-एसटी के 66 तथा उत्पाद के 772 कांडों का निष्पादन हुआ है. इसके अलावा गृहभेदन के 41, समान्य अपहरण के 111, सामान्य दंगा के 11, दुष्कर्म के आठ, आइटी एक्ट के 20, पुलिस पर हमला के एक, चोरी के 324, वाहन दुर्घटना के 72 के अलावा विविध के 2302 मामले शामिल है, जिसका निष्पादन किया गया है.उहोंने बताया कि सबसे अधिक कांडों के निष्पादन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा. ढाका थाने की प्रिया कुमारी ने 22, राजेपुर के राजीव कुमार साह ने 22, हरसिद्धि के कुमारी विभा भारती ने 21, पहाड़पुर के सोनू कुमार ने 20, पताही के संजय चौधरी ने 20 व मधुबन के राधवेंद्र कुमार ने 20 कांडों का निष्पादन मई महीने में किया है. सर्वाधिक कांड निष्पादित करने वाले टॉप पांच थानों में नगर, मुफस्सिल, हरसिद्धि, छतौनी व ढाका, टॉप तीन अंचल में मुफस्सिल, अरेराज, केसरिया, ऑप तीन अनुमंडल में सदर 1, चकिया व अरेराज अनुसमंडल शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version