आंधी – पानी से बिजली आपूर्ति प्रभावित

आंधी - पानी के साथ शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति रात से गुरुवार दोपहर तक प्रभावित रही.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 10, 2025 10:11 PM
an image

Motihari : मोतिहारी.आंधी – पानी के साथ शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति रात से गुरुवार दोपहर तक प्रभावित रही. ग्रिड सूत्राें के अनुसार शहर में बेलीसराय,कोटवा,बाजार आदि फीडर के अलावे ग्रामीण क्षेत्राें में तार पर पेड़ की डाली गिरने से बिजली प्रभावित हुई. गुरुवार को शहर से लेकर ग्रमीण क्षेत्रों में अहले सुबह 4 बजे बिजली गुल हुई तो दोपहर करीब 12 बजे आयी. तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली. बलुआ ,गोपालपुर अगरवा, श्रीकृष्ण नगर, मधुबन छावनी चौकआदि के उपभोक्ताओं का कहना है कि करीब 15 दिनों से बिजली कट जा रही है. जिसके कारण बच्चों को स्कूल जाने व अन्य घरेलू कार्य करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. इधर एसडीओ राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्री कटिंग, पोल लगाना, तार दौड़ाना समेत कई तरह के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. इस वजह से बिजली काटने से पूर्व सूचना उपल्बध कराकर कार्य किया जाता है. इसके लिए समय लेकर बिजली काटी जाती है. तेज हवा व बारिश के मौसम में बिजली काटी जाती है क्योंकि पेड़ गिरने की संभावना अधिक रहती है. जिससे तार टूटने से अधिक खतरा बना रहता है.

12 अप्रैल को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी बिजली

मोतिहारी. बेलीसराय 33 केवी फीडर में 12 अप्रैल को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगा. एसडीओ राजीव मिश्रा ने बताया कि इस फीडर के तहत आने वाले बरियारपुर(चीनी मील) लाइन, अति महत्वपूर्ण विधुत सम्पोषण कार्य हेतु बंद रहेगी. जिससे छोटा बरियारपुर, बड़ा बरियारपुर, सोना माई मंदिर, लखौरा रूट, बरकुरवा, हरियन छपरा, संबधित क्षेत्रों की आपूर्ति पूर्णत बाधित रहेगी. यहां बता दे कि इस क्षेत्र में आने वाले लोग अपने कार्यो का निपटारा उक्त समय से पूर्व कर लें.

बारिश से गेहूं की फसल पानी में डूबा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version