Motihari : मोतिहारी.आंधी – पानी के साथ शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति रात से गुरुवार दोपहर तक प्रभावित रही. ग्रिड सूत्राें के अनुसार शहर में बेलीसराय,कोटवा,बाजार आदि फीडर के अलावे ग्रामीण क्षेत्राें में तार पर पेड़ की डाली गिरने से बिजली प्रभावित हुई. गुरुवार को शहर से लेकर ग्रमीण क्षेत्रों में अहले सुबह 4 बजे बिजली गुल हुई तो दोपहर करीब 12 बजे आयी. तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली. बलुआ ,गोपालपुर अगरवा, श्रीकृष्ण नगर, मधुबन छावनी चौकआदि के उपभोक्ताओं का कहना है कि करीब 15 दिनों से बिजली कट जा रही है. जिसके कारण बच्चों को स्कूल जाने व अन्य घरेलू कार्य करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. इधर एसडीओ राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्री कटिंग, पोल लगाना, तार दौड़ाना समेत कई तरह के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. इस वजह से बिजली काटने से पूर्व सूचना उपल्बध कराकर कार्य किया जाता है. इसके लिए समय लेकर बिजली काटी जाती है. तेज हवा व बारिश के मौसम में बिजली काटी जाती है क्योंकि पेड़ गिरने की संभावना अधिक रहती है. जिससे तार टूटने से अधिक खतरा बना रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें