Motihari: प्रतीक ने नेपाल के अन्नपूर्णा बेस कैंप पर लहराया तिरंगा

पुराना एक्सचेंज रोड निवासी प्रभु शंकर प्रसाद के पुत्र प्रतीक कुमार ने नेपाल की सबसे ख़तरनाक चोटी माउंट अन्नपूर्णा के बेस कैम्प पर तिरंगा लहराकर न केवल शहर का बल्कि देश का नाम रोशन किया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 24, 2025 10:19 PM
feature

Motihari: रक्सौल. शहर के पुराना एक्सचेंज रोड निवासी प्रभु शंकर प्रसाद के पुत्र प्रतीक कुमार ने नेपाल की सबसे ख़तरनाक चोटी माउंट अन्नपूर्णा के बेस कैम्प पर तिरंगा लहराकर न केवल शहर का बल्कि देश का नाम रोशन किया है. प्रतीक ने यह कठिन अभियान महज तीन दिनों में पूरा कर एक नया इतिहास रचा है. उन्होंने अन्नपूर्णा बेस कैम्प की चढ़ाई की शुरुआत 9 अप्रैल को किया और 12 अप्रैल को अन्नपूर्णा बेस कैम्प पर तिरंगा लहराया. बता दें कि पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीबीए की डिग्री प्राप्त प्रतीक मेधावी विद्यार्थी होने के साथ- साथ खेलों में भी विशेष अभिरुचि रखते हैं तथा पर्वतारोहण को लेकर गहरी जिज्ञासा थी. पिता प्रभु शंकर प्रसाद ने बेटे की भावनाओं को समझते हुए बेटे प्रतीक को 4130 मीटर ऊंचे अन्नपूर्णा बेस कैम्प पर तिरंगा लहराने के अभियान की इजाज़त दी. वहीं प्रतीक ने बताया कि यात्रा नेपाल के सहयोग से उन्होंने यह अभियान को पूरा किया. प्रतीक ने बताया कि धान्द्रुकी (नेपाल) से कठिन चढ़ाई शुरू की, जिसमें बारिश, बर्फबारी, बेहद संकीर्ण रास्ते, उबड़-खाबड़, पथरीली रास्तों को पार जब समुद्र तल से 4130 मीटर ऊंचे अन्नपूर्णा पोस्ट पर तिरंगा लहराया तो गर्व की अनुभूति हुई. उन्होंने अनुभव को स्मरण कर कुछ प्रमुख सीख और भावनाएं साझा करते हुए विस्तार से बताया कि पहाड़ों का अप्रत्याशित मौसम हर कदम पर मेरी सहनशक्ति की परीक्षा ले रहा था. अचानक बर्फबारी, तीखी ठंड और लगातार बदलते मौसम ने हर दिन को एक नई चुनौती बना दिया. लेकिन इन्हीं कठिनाइयों ने मुझे लचीलापन और धैर्य का महत्व सिखाया. मौसम मेरे लिए एक शिक्षक बन गया, जिसने मुझे सिखाया कि अनिश्चितताओं को अपनाना और प्रक्रिया पर भरोसा करना कितना जरूरी है. चाहे रास्ता कितना भी कठिन हो.मुझे सबसे अधिक प्रेरणा मिली खुद को परखने की इच्छा से. हिमालय की भव्यता और सुंदरता ने हमेशा मुझे आकर्षित किया था. जब मैंने उन लोगों की कहानियां सुनीं जिन्होंने अपने डर को हराया और असंभव को संभव किया, तो मुझे भी एक नई राह पर चलने की प्रेरणा मिली. उन्होंने बताया कि नेपाल के पोखरा से गंड्रुक, झिनु, चोमरोंग, अपर सीनुवा, बांस, डोभन, देउराली, हिमालय और माछापुच्छ्रे बेस कैंप होते हुए अन्नपूर्णा बेस कैंप तक पहुंचने में करीब तीन दिन लगे. लेकिन नीचे लौटने में सिर्फ दो दिन लगे. इस ऊंचाई की खूबसूरती में हर पल जैसे खुद में एक जीवन का पाठ समेटे हुए था. उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा बेस कैंप पहुंचना खुशी का एक अवर्णनीय क्षण था, लेकिन असली परिवर्तन यात्रा में ही छिपा था. मैं वापस लौटा तो केवल एक फिट शरीर के साथ नहीं, बल्कि एक नई सोच, आत्मविश्वास और आत्मबल के साथ लौटा. इसने मुझे सिखाया कि सच्चे अनुभव असुविधा और अनिश्चितता को अपनाने में ही मिलते हैं. अन्नपूर्णा बेस कैम्प पर सफलतापूर्वक तिरंगा लहराने के बाद अति उत्साह से लबरेज प्रतीक आने वाले वर्षों में माउंट एवरेस्ट बेस कैम्प पर भी तिरंगा लहराने की योजना बना रहे हैं. प्रतीक के सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, जिनमें प्रमुख रूप से प्रतीक के चाचा गौरीशंकर प्रसाद, भरत प्रसाद गुप्त, शिवपूजन प्रसाद, रजनीश प्रियदर्शी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, नारायण प्रसाद निराला, रमेश कुमार, अरूण कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, ज्योतिराज गुप्ता, पूनम गुप्ता, मुरारी गुप्ता, सरोज गिरि, अशोक कुमार गुप्ता, राजकुमार रौनियार सहित अन्य लोगों ने दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version