Motiharai: नगर पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, 28 जून को होगा मतदान

नगर पंचायत आम चुनाव के लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र के रामयोध्या सिंह उच्च विद्यालय में बज्रगृह बनाया गया है.

By NAVIN KUMAR | June 25, 2025 4:36 PM
an image

Motiharai: पकड़ीदयाल. नगर पंचायत आम चुनाव के लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र के रामयोध्या सिंह उच्च विद्यालय में बज्रगृह बनाया गया है. चुनाव तैयारी की जानकारी देते हुए अवर निर्वाची पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया चुनाव में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम का कमिसिनिंग पूरी कर ली गयी है. नगर पंचायत के लिये 15 वार्ड में तीस मतदान केंद्र बनाए गए है. शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान के लिये पूरे नगर को आठ सेक्टर में विभाजित किया गया है. सभी आठ सेक्टर में एक एक सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए है. आगामी 28 जून को करीब 20 हज़ार मतदाता 30 मतदान केंद्रों पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 15 वार्ड पार्षद को चुनेंगे. उक्त चुनाव में पहली बार मतदाताओं को ई वोटिंग की सुविधा मिलेगी. ई-वोटिंग के लिये निबंधन किये मतदाता अपने घर से मोबाइल से 28 तारीख को एक बजे दिन तक मतदान कर सकेंगे. ई-वोटिंग के लिये करीब 15 सौ मतदाता निबंधन करा चुके है. ई-वोटिंग की सुविधा वृद्ध, गर्भावती महिला, बीमार तथा बाहर रह रहे मतदाताओं को उपलब्ध कराई गई है. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि नगर पंचायत का चुनाव शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version