Motihari : वृद्ध महिला की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

जयसिंहपुर बहुरूपिया में रविवार की अहले सुबह वृद्ध महिला की मौत मामले में एफआइआर दर्ज हुआ है.

By HIMANSHU KUMAR | July 15, 2025 6:18 PM
an image

तुरकौलिया. जयसिंहपुर बहुरूपिया में रविवार की अहले सुबह वृद्ध महिला की मौत मामले में एफआइआर दर्ज हुआ है. मृतका उर्मिला देवी के पति जगदीश राम के आवेदन पर पुलिस ने कर्रवाई की है. जगदीश ने बताया है कि वह दरवाजे पर दातुन कर रहा था. इसी बीच लालबाबू राम, मुन्नीलाल राम, नवनीत कुमार, सिहांसन राम, रवि कुमार, कुंदन कुमार समेत 19 नामजद लोग आए. सभी लोग जान मारने की नियत से लाठी डंडे के साथ आये और गाली-गलौज करने लगे. माना करने पर उसके सर और पैर पर वार कर दिया गया, जिससे उसका सर फट गया. उसकी पत्नी बचाने आई तो उसके शरीर पर अंधाधुंध पिटाई करने लगे. इसी बीच पत्नी के सर पर फरसा से वार किया गया, जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य के लिए छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version