Motihari : मोतहारी. जिले के 334 उत्क्रमित विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों काे विभाग द्वारा विद्यालय आवंटित करने के बाद योगदान की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इन प्रधानाध्यापकों को 21 से 26 जुलाई तक आवंटित विद्यालय में योगदान करना होगा. इस संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को पत्र लिख कर आवश्यक निर्देश दिया है. जिन प्रधानाध्यापकों को विद्यालय आवंटित किया जा चुका है उन्हे 21 से 26 जुलाई तक योगदान करना होगा.इन प्रधानाध्यापकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र,विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप याेगदान प्रपत्र साफ्टवेयर के माध्यम से 18 जुलाई से प्रिंट किया जा सकता है. 21 जुलाई से पूर्व औपबंधिक नियुक्ति पत्र , विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र का साॅफ्टवेयर के प्रिंटिंग करा कर ससमय प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. प्रधानाध्यापकों को आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन मिलेगा. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 334 प्रधानाध्यापकों को यूएचएस विद्यालय आवंटित किया गया है जबकि 1644 प्रधान शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय आवंटित किए गए है.
संबंधित खबर
और खबरें