Motihari: शराब बंदी व अपराधियों पर नकेल कसना पहली प्राथमिकता : डीएसपी

नवपदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदय शंकर ने मंगलवार की शाम ढाका स्थित डीएसपी ऑफिस में अपना पदभार ग्रहण किया.

By HIMANSHU KUMAR | July 23, 2025 5:06 PM
an image

Motihari: सिकरहना. नवपदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदय शंकर ने मंगलवार की शाम ढाका स्थित डीएसपी ऑफिस में अपना पदभार ग्रहण किया.उन्होंने अपना पदभार निवर्तमान डीएसपी अशोक कुमार से ग्रहण किया.इसके बाद नव पदस्थापित डीएसपी ने कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. डीएसपी श्री शंकर ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने, ढाका में आपसी सौहार्द के साथ पर्व त्योहार को संपन्न कराने, अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने, शराबबंदी को सफल बनाने आदि को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाएगा. लोग अमन चैन से रहे इसका ख्याल रखा जाएगा. अपराधियों के खिलाफ सख्त कारवाई होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं को लेकर मिल सकते हैं. कहा कि सिकरहना नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र है ऐसे में बॉर्डर पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version