Motihari: गन्ने के साथ सहफसल उत्पादन से किसानों को होगी अधिक मुनाफा

जिले के रामगढ़ महुआ में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया.अध्यक्षता कृषक श्रीसंत बाबा द्वारा की गई.

By RANJEET THAKUR | August 3, 2025 6:42 PM
an image

मोतिहारी. जिले के रामगढ़ महुआ में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया.अध्यक्षता कृषक श्रीसंत बाबा द्वारा की गई. गोष्ठी में जिसमें 400 क्विंटल प्रति एकड़ गन्ना पैदावार लेने वाले किसानों को कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना संजीव शर्मा द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. भारत शुगर मिल सिधवलिया द्वारा चंपारण जोन के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने गन्ने के साथ सह फसल लेकर अधिक पैदावार लेने के बारे में जानकारी दी. कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना ने बताया कि शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए किसान भाई अपने खेतों की तैयारी अभी से शुरू कर दें. चीनी मिल परिक्षेत्र के सभी ब्लॉकों में कृषि सेवा प्रदाता का चयन करके अपना सेवा केंद्र की स्थापना की गई है. जहां पर किसानों के लिए खेतो की गहरी जुताई से लेकर गन्ना कटाई तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगीं. इस अवसर पर चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा, गन्ना प्रबंधक अमित त्यागी, अरविंद सिंह, करण प्रताप सिंह, अजय पाणडे ,सूर्यभूषण सिंह, कुलदीप सिंह, सिराज खान,, विनय पाण्डेय, अशोक राय, अरविंद सिंह आदि कृषक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version