Motihari: मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग महान पार्श्वगायक मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By AMRITESH KUMAR | August 1, 2025 7:03 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग महान पार्श्वगायक मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने मोहम्मद रफ़ी के संगीत योगदान को स्मरण करते हुए युवाओं से भारतीय सांस्कृतिक विरासत को आत्मसात करने की अपील की.इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र के गायकाे ने मोहम्मद रफ़ी के कालजयी गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम में एक संगीतमय और प्रेरणादायक वातावरण बन गया.कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. नवनीत कुमार ने कहा कि “मोहम्मद रफ़ी जैसे कलाकार सिर्फ गायन तक सीमित नहीं होते, वे एक पीढ़ी को भावनाओं, अनुशासन और समर्पण का पाठ पढ़ाते हैं. हमारे विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम आत्मिक और सांस्कृतिक विकास का माध्यम है.कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर अजीम आलम ने कहा “इस आयोजन का उद्देश्य केवल पुण्यतिथि मनाना नहीं, बल्कि छात्रों में संगीत, संस्कृति और संवेदनशीलता के प्रति रुचि जागृत करना है. मोहम्मद रफ़ी जैसे व्यक्तित्व हमें उत्कृष्टता की प्रेरणा देते हैं.उद्योग विभाग के सुधर्शन चक्रवर्ती ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ सांस्कृतिक जागरूकता युवाओं को समग्र रूप से विकसित करती है.मौके पर कॉलेज के शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version