Motihari : पंचायत उपचुनाव को ले क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू

आगामी नौ जुलाई को एक जिला पार्षद व दो मुखियाें समेत पंचायतों में रिक्त 98 पदों के लिए होने वाले उपचुनाव को ले प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 11, 2025 9:54 PM
an image

Motihari : मोतिहारी.आगामी नौ जुलाई को एक जिला पार्षद व दो मुखियाें समेत पंचायतों में रिक्त 98 पदों के लिए होने वाले उपचुनाव को ले प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गयी है. हर हाल में उपचुनाव निष्पक्ष,भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हो,इसके लिए कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं.जिला दंडाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने उप चुनाव होने वाले क्षेत्रों में धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. इसके साथ ही पांच या उससे अधिक लोग किसी भी स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे. आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों की पूरी जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. इससे पहले 14 से 20 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे. नाम वापस लेने के लिए 21 से 23 जून का समय निर्धारित किया गया है. संवीक्षा व नाम वापसी 24 व 25 जून तय की गयी है. नाम वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन 26 जून को किया जाएगा.मतदान 9 जुलाई को सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा. वाटों की गिनती 11 जुलाई को करायी जाएगी और उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी. जिला पार्षद के एक,मुखिया के दो,सरपंच के पांच व शेष वार्ड व पंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version