मोतिहारी. मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सभागार में मंगलवार को संस्थान की नवाचार परिषद(आइआइसी) की बैठक हुई. इस बैठक में ई- सेल और संस्थान की नवाचार परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे. बैठक का मकसद आने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाना, कॉलेज के छात्रों को स्टार्टअप के लिए कैसे प्रेरित किया जाए, इस पर विस्तार से चर्चा करना था. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने बैठक में कहा कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं कि कॉलेज में एक ऐसा माहौल कैसे तैयार किया जाए, जिससे छात्र सिर्फ पढ़ाई तक सीमित न रहें, बल्कि अपनी सोच से असली जिंदगी की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करें. यही असली स्टार्टअप संस्कृति है, जिसे हम बढ़ावा देना चाहते हैं. ” ई-सेल के प्रभारी प्रो. चंद्रशेखर सिंह चंडेल ने बताया कि हम चाह रहे हैं कि कॉलेज का ई-सेल ऐसा मंच बने जहां छात्रों के नए विचारों को सही दिशा मिले और उन्हें लागू करने का अवसर मिले. जिला ई-सेल कोऑर्डिनेटर नवीन कुमार ने बताया कि हम स्टार्टअप को लेकर कई नए आइडिया पर काम कर रहे हैं.मौके पर कॉलेज के शिक्षक उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें