Motihari: आठ केंद्रों से होगा त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण, 470 विद्यालयों को किया गया टैग

जिले के 470 विद्यालयों में वर्ग नौ ,दस व बारहवीं के छात्रों की आयोेजित होने वाली त्रैमासिक परीक्षा को प्रश्न पत्रों का वितरण आठ केन्द्रों से होगा.

By AMRITESH KUMAR | June 17, 2025 6:53 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.जिले के 470 विद्यालयों में वर्ग नौ ,दस व बारहवीं के छात्रों की आयोेजित होने वाली त्रैमासिक परीक्षा को प्रश्न पत्रों का वितरण आठ केन्द्रों से होगा.बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्रों का पैकेट सभी केन्द्राेंं पर उपलब्ध करा दी गई है.इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने बताया कि प्रश्न पत्र प्राप्त करने में प्रधानाध्यापकों को परेशानी नहीं हो इसलिए आठ केन्द्र बनाए गए है.शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज ,राजा राम उच्च् विद्यालय तुरकौलिया,हेमराज दास उच्च विद्यालय छौडादानो,यूएचएस सुगांव सुगौली,उच्च विद्यालय ढाका,महादेव साह उच्च विद्यालय चिरैया,शिवधर अनुठा उच्च विद्यालय कोटवा,यूएचएस चिंतामनपुर को प्रश्न पत्र वितरण केन्द्र बनाया गया है.इन आठ केन्द्रों से जिले के 470 उन विद्यालयों को टैग किया गया है जहां वर्ग नौ से 12 वीं तक की पढाई होती है. प्रश्न पत्र वितरण की जिम्मेवारी संबंधित प्रखंड के बीइओ व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्याक को दी गई है.वितरण केन्द्र उत्क्रमित उमावि चिंतामनपुर चकिया से चकिया,कल्याण पुर व मेहसी प्रखंड के विद्यालय प्रश्न पत्र प्राप्त करेगे.वहीं शिवधर अनुठा उवि कोटवा से कोटवा,संग्रामपुर व केसरिया प्रखंड के विद्यालय प्रश्न पत्र प्राप्त करेगे.एमजेके कन्या प्लस टू विद्यालय से मोतिहारी,बंजरिया ,पिपराकोठी व तेतरिया प्रखंड के विद्यालय प्रश्न पत्र प्राप्त करेगे.हेमराज दास प्लस टू विद्यालय छौडादानो से छौडादानो,आदापुर,बनकटवा प्रखंड के विद्यालय प्रश्न पत्र का पैकेट प्राप्त करेगे.राजा राम प्लस टू विद्यालय तुरकौलिया से तुरकौलिया,हरसिद्धि,अरेराज व पहाडपुर प्रखंड के विद्यालय के प्रधनाध्यापक प्रश्न पत्र प्राप्त करेगे.उत्क्रमित उमावि सुगांव सुगौली से सुगौली,रामगढवा,रक्सौल प्रखंड के विद्यालय प्रश्न पत्र प्राप्त करेगे.महादेव साह प्लस टू विद्यालय चिरैया से चिरैया ,पताही ,मधुबन व पकडीदयाल के वर्ग नौ से 12 वीं तक संचालित होने वाले विद्यालय प्रश्न पत्र प्राप्त करेगे.जबकि उच्च विद्यालय ढाका से ढाका,घोडासहन,फेनहरा प्रखंड के वर्ग नौ से 12 वीं तक संचालित होने वाले विद्यालय प्रश्न पत्र प्राप्त करेगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version