Motihari: रघुनाथपुर थानाध्यक्ष व चौकीदार निलंबित

रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास पासवान व चौकीदार सुरेश सहनी को निलम्बित कर दिया गया. उनपर भू-माफियाओं से सांठगाठ का आरोप लगा है.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 12, 2025 9:53 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास पासवान व चौकीदार सुरेश सहनी को निलम्बित कर दिया गया. उनपर भू-माफियाओं से सांठगाठ का आरोप लगा है. बताया जाता है कि रघुनाथपुर के एक बड़े जमींदार परिवार के दो सहोदर भाईयों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. मामला हाईकोर्ट में लम्बित है. इधर थानाध्यक्ष ने जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया. उसके बाद मजदूरों को पकड़ हाजत में भी बंद कर दिया. इतना ही नहीं थानाध्यक्ष पर आरोप लगा है कि उन्होंने चौकीदार सुरेश सहनी के माध्यम से निर्माण कार्य निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एक पक्ष के लोगों से लाखों रुपये का डिमांड किया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जनता दरबार में एक पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष पर जबरन जमीन पर काम रोकने, मजदूरों को थाना में बंधक बना कर रखने व काम शुरू करने के लिए लाखों रुपये मांगने का आरोप था. मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार से पूरे मामले की सुक्ष्मता से जांच करायी गयी. थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया, जिसमें वादी द्वारा लगाया गया आरोप सत्य पाया गया. सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना के जांच रिपोर्ट के आधार पर रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास पासवान को निलम्बित करते हुए उसपर विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है. साथ में चौकीदार सुरेश सहनी को भी निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने कहा कि सदर एएसपी शिवम धाकड़ को विस्तृत जांच के लिए निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version