Motihari : मोतिहारी.जिले में सोमवार को हुई अच्छी बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है. कई दिनों से रूठे बादल जब झमाझम कर बरसे, तो खेतों में धान के सूख रहे पौधों में हरियाली लौट आई और किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे. बारिश्व से यूरिया खाद की मांग बढ़ गयी है. जिले के किसानों ने बारिश को खरीफ की मुख्य फसल धान और गन्ना के लिए संजीवनी बताया है. अब तक औसतन 53.96 मिमी बारिश, सामान्य से बहुत कम हुआ है. हालांकि बारिश की शुरुआत ने राहत दी है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि अभी भी पूर्वी चंपारण में सामान्य के मुकाबले काफी कम बारिश हुई है. कृषि विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में कुल औसतन वर्षा 53.96 मिमी हुआ है. सभी प्रखंडों में कुल वर्षा: 1456.90 मिमी है. अगस्त महीने का सामान्य वर्षा लक्ष्य 308.20 मिमी, अभी तक अगस्त में हुई वर्षा 83.84 मिमी हुआ है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इससे किसानों को और भी राहत मिलने की उम्मीद है.
संबंधित खबर
और खबरें