Road Accident: उन्नाव बस हादसे में उजड़ गया चंपारण के सैफुल्लाह का परिवार, दो बेटे समेत छह लोगों की मौत
Road Accident: मोहम्मद सैफुल्लाह के दो पुत्र का भरा पूरा परिवार बस में सवार था, जिसमें दो पोता घायल है. सभी को वहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफुल्ला के परिजन मेरठ में सिलाई का कार्य करते हैं.
By Ashish Jha | July 10, 2024 11:58 AM
Road Accident:मोतिहारी/मधुबन. उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस आज सुबह करीब 5.15 में पलट गई. हादसे में 20 लोगों की मौत और 18 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज की जा रही है. मृतकों में पूर्वी चंपारण के फेनहारा बाजार निवासी मोहम्मद सैफुल्लाह के परिवार के छह लोग हैं. इनमें असफाक (42), मुनचुन खातून (38), मोहम्मद इस्लाम (35), कमरून निशा (30), गुलनाज खातून (12) और सोहैल (3) शामिल है. इनमें दो पुत्र, दो बहू ,एक पोता और एक पोती की मौत हो गई है. दो पोता घायल है. गांव में मातम का माहौल है परिवार के बच्चे अन्य लोग और रिश्तेदार घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. शव देर शाम या रात तक पहुंचाने की संभावना है.
मेरठ लौट रहा था परिवार
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोगों ने शिवहर में टिकट कटा कर वहीं से नमस्ते बिहार नामक बस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. मोहम्मद सैफुल्लाह के दो पुत्र का भरा पूरा परिवार बस में सवार था, जिसमें दो पोता घायल है. सभी को वहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफुल्लाह के परिजन मेरठ में सिलाई का कार्य करते हैं. एक पखवारे पहले गांव आए थे और फिर मेरठ लौट रहे थे. इस बीच यह हादसा हो गया.
उन्नाव प्रशासन ने की 18 मौत की पुष्टि
इधर उन्नाव प्रशासन का कहना है बिहार के मोतिहारी से आ रही एक निजी बस दूध के टैंकर से टकरा गई. बुधवार को सुबह करीब सवा पांच उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस UP95 T 4720, जो बिहार से दिल्ली जा रही थी, ने पीछे से दूध से भरे टैंकर में टक्कर मार दी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी और 19 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया है और शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .