Motihari: मतगणना पुनरीक्षण के विरोध में किया चक्का जाम

मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया ब्लॉक के द्वारा चक्का जाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | July 9, 2025 5:05 PM
an image

Motihari: मधुबन. मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया ब्लॉक के द्वारा चक्का जाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मधुबन,तेतरिया व राजेपुर में काफी असरदार रहा. इसे सफल बनाने में इंडिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले राजद, कांग्रेस,सीपीआई, सीपीआईएम,भीआईपी के नेता व कार्यकर्ता सड़क अलसुबह से सड़क पर उतरकर विरोध प्रकट किया. नेताओं ने कहा कि निर्वाचन आयोग केंद्र व राज्य सरकार के सरकार के इशारे पर काम कर रही है.आगे जेल भरो अभियान चलेगा. मौके पर राजद सांगठनिक जिला मधुबन के जिलाध्यक्ष नूर आलम खान,पूर्व प्रत्याशी मदन साह,कमलेश चौधरी, श्याम कुमार कुशवाहा, मंजर इमाम खान, मंजर इमाम खान, संजय साह,अहमद अली, सुरेन्द्र भगत मालाकार, कृष्णा यादव, आदित्य कुमार, अपर्णा गुप्ता समेत काफी संख्या में इंडिया ब्लॉक के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.प्रशासन विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये इलाके में मुस्तैदी रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version