रास्ते के विवाद में कुदाल से हमला, मोतिहारी में खून-खराबा, एक की मौत

Bihar News: मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र के सरसौला गांव में शनिवार दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर हुए कुदाल से हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | April 13, 2025 8:09 PM
feature

Bihar News: मोतिहारी में लखौरा थाना क्षेत्र के सरसौला गांव में शनिवार दोपहर रास्ते के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यहां पर कुदाल से हमलाकर चार लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया गया, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान जवाहिर सहनी (55) के रूप में हुई है. उनके परिवार के अन्य सदस्य कमलावती देवी, अजय सहनी और गोविंदा सहनी को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

विवाद का कारण

रास्ते की जमीन को लेकर बिगन सहनी झोपड़ी बना रहा था, जब जवाहिर ने इसे देखा और रास्ता छोड़कर झोपड़ी बनाने की सलाह दी, तो बिगन सहनी गुस्से में आ गया. दोनों के बीच तीखी बहस हुई और बिगन ने कुदाल से जवाहिर पर हमला कर दिया. जब जवाहिर के परिजन बचाने आए, तो बिगन और उसके परिवार के अन्य सदस्य कुदाल और राड से हमला कर सभी को घायल कर दिया और फरार हो गए.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़े: बिहार में उगेगा आस्था का नया सूरज, दो करोड़ की लागत से बनेगा भव्य सूर्य मंदिर

घायलों का इलाज

घायलों को तत्काल इलाज के लिए शहर लाया गया, जहां जवाहिर सहनी की रविवार सुबह मौत हो गई. कमलावती और अजय की हालत गंभीर बनी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version