Motihari :मोतिहारी. शहर के नकछेद टोला में बिजली आपूर्ति की मांग को ले मुहल्लेवासियों से सड़क जाम किया और टायर जला आक्रोश व्यक्त किया. बताया कि बीते तीन दिनों से बिजली नहीं आ रही है. गर्मी की तपिश के चलते कई तरह की समस्याएं हो रही है. आक्रोशितों ने राधा सिकरिया मार्ग को घंटों जाम रखा. सूचना पाकर पहुंची नगर की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर समस्या का समाधान का आग्रह किया. वहीं बिजली विभाग के एसडीओ ने दो दिनों के अन्दर इसे दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन करने वालों में एकबाल नवाज,विक्की,जैकी,अफरोज आलम,मेहदी हसन,शहादत व चुन्नु मिया आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें