Motihari : नकछेद टोला में बिजली को लेकर लोगों ने जाम की सड़क

शहर के नकछेद टोला में बिजली आपूर्ति की मांग को ले मुहल्लेवासियों से सड़क जाम किया और टायर जला आक्रोश व्यक्त किया.

By INTEJARUL HAQ | June 2, 2025 6:27 PM
an image

Motihari :मोतिहारी. शहर के नकछेद टोला में बिजली आपूर्ति की मांग को ले मुहल्लेवासियों से सड़क जाम किया और टायर जला आक्रोश व्यक्त किया. बताया कि बीते तीन दिनों से बिजली नहीं आ रही है. गर्मी की तपिश के चलते कई तरह की समस्याएं हो रही है. आक्रोशितों ने राधा सिकरिया मार्ग को घंटों जाम रखा. सूचना पाकर पहुंची नगर की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर समस्या का समाधान का आग्रह किया. वहीं बिजली विभाग के एसडीओ ने दो दिनों के अन्दर इसे दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन करने वालों में एकबाल नवाज,विक्की,जैकी,अफरोज आलम,मेहदी हसन,शहादत व चुन्नु मिया आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version