Motihari: स्वर्ण व्यवसायी व किराना दुकानदार से लूट मामले का खुलासा
पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोबरी मोड के समीप स्वर्ण व्यवसायी व बंजरिया पोखरा के समीप किराना दुकानदार से लूट मामले का खुलासा किया है.
By SATENDRA PRASAD SAT | April 25, 2025 9:42 PM
Motihari: बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोबरी मोड के समीप स्वर्ण व्यवसायी व बंजरिया पोखरा के समीप किराना दुकानदार से लूट मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश व लूट का आभूषण बेचवाने वाले व खरीदने वाला को गिरफ्तार किया है.सदर वन एएसपी शिवम धाखड ने बताया कि 16 अप्रैल को बंजरिया थाना के सिसवनिया मोड सिकरहना नदी के किनारे स्वर्ण व्यवसाई राजेश कुमार से दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 750 ग्राम चांदी का आभूषण व 20 ग्राम सोने का आभूषण, 30 हजार रुपये नगद व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था.
उन्होंने बताया कि घटना में तीन अन्य अपराधी शामिल हैं. गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी में एएसपी शिवम धाखड, बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, बंजरिया अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, प्रशिक्षु दरोगा चंद्रप्रताप, आरक्षी कुंदन कुमार, लव कुमार सिंह सहित बंजरिया व सुगौली थाना के बल शामिल थे.
गिरफ्तार बदमाश
– रक्सौल थाना के रघौता हरदिया का पवन कुमार ( लूट का सामान बेचवाने में शामिल )- रक्सौल थाना के रघौता हरदिया का किशन कुमार ( लूट का सामान खरीदने वाला )
बरामद सामग्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .