Motihari: फाइनेंस कंपनी के स्टॉफ से लूट झूठी निकली

एक फाइनेंस कंपनी के फिल्ड स्टॉफ द्वारा लूट की प्राथमिकी दर्ज कराना महंगा पड़ गया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 5, 2025 9:42 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. एक फाइनेंस कंपनी के फिल्ड स्टॉफ द्वारा लूट की प्राथमिकी दर्ज कराना महंगा पड़ गया है. जांच में पुलिस ने स्टॉफ को ही दोषी पाया, बाद में उन्हें स्थानीय स्तर पर दफा 41 का लाभ देकर छोड़ दिया गया. बता दें कि उक्त फाइनेंस कंपनी के मधुबन बी शाखा के फिल्ड स्टॉफ विकाश कुमार फलकाहां थाना श्यामपुर भटहां, जिला शिवहर निवासी ने मुफसिल थाना में आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि अपने समूह का कलेक्शन मुजिहा प्रदेसिया चैनपुर मधुबनीघाट समूह का 43.820 रुपया एवं कंपनी का तीन टैब जाे बरियारपुर छतौनी आरओ ऑफिस से लेकर शाम सात बजे मधुबन चला. इस क्रम में बतरौलिया पेट्रोल पंप के समीप चार-पांच लोगों ने घेर कर सभी सामान लूट लिया और स्कूल की तरफ भाग गये. मेरे साथ में महिला कर्मचारी भी थी. मुफस्सिल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी. जांच की जिम्मेवारी पुअनि कुमार गौरव को दिया गया. पुलिस ने जांच के दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ किया, तब जाकर कलइ खुली. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोइ लूट नहीं हुई है. इनकी सोची-समझी साजिश है. पुलिस दबिश पर विकास ने सारी बातें बतायीं और सारी सामग्रियों को बरामद कर लिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version