Motihari : बंजरिया. थाना के गोबरी – सिसवनिया गांव के बीच स्वर्ण व्यवसायी से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण व नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना बुधवार देर संध्या की है. घटना को लेकर पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी थाना क्षेत्र के गोबरी गांव निवासी राजेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें बताया कि वह बुधवार संध्या 8 बजे के समीप गांव में फेरी ( बिक्री ) कर बाईक से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान सिसवनिया मोड से जैसे ही गोबरी गांव के तरफ बढ़ा कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर उसे घेर लिया और बाइक के डिक्की में रखे 750 ग्राम चांदी का आभूषण, 20 ग्राम सोने का आभूषण व नगद 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. मामले में पुलिस एक युवक को थाना लाकर पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच प्रभावित होने के कारण कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. वही गुरुवार को थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो व जिला टैक्निकल टीम ने घटनास्थल सहित अन्य कई जगह पर पहुंच मामले का तहकीकात की. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मामले में पीड़ित व्यवसायी ने थाना में आवेदन दिया है. मामले में जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें