Motihari:गिरीश चन्द्र मिश्र,मोतिहारी. जिले में 2500 जीविका ग्राम संगठनों से जुड़कर करीब ढाई सौ जीविका दीदियां ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसपी संचालित कर प्रत्येक माह 25 से 30 हजार रुपये कमा रही है, जिससे वह आर्थिक रूप से काफी सबल बन रही है. उनलोगों द्वारा जिले में विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा का संचालन किया जा रहा है. जीविका परियोजना द्वारा जिले के सभी प्रमुख बैंकों से समन्वय स्थापित कर जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर तक जीविका समूह से जुड़ी सक्षम दीदीयों को ग्राहक सेवा केंद्र खोलने हेतु आमंत्रित किया गया. चयनित जीविका दीदीयों को विभिन्न बैंकों से समन्वय स्थापित कर सीएचपी के संचालन के लाइसेंस निर्गत किया. वर्तमान में जिले के सभी 27 प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बिहार ग्रामीण बैंक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों का कुल 172 ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन किया जा रहा है. इन सभी ग्राहक सेवा केंद्रों में औसतन 77.4 करोड़ रुपये का लेन-देन किया जा रहा है. इनमें मधुबन प्रखंड रागिनी कुमारी, रक्सौल प्रखंड के पुष्पांजलि कुमारी, तेतरिया प्रखंड के आरती कुमारी के नाम शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें