Motihari: विभिन्न बैंकी की 250 सीएसपी संचालित कर रही है ग्रामीण जीविका दीदियां

जिले में 2500 जीविका ग्राम संगठनों से जुड़कर करीब ढाई सौ जीविका दीदियां ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसपी संचालित कर प्रत्येक माह 25 से 30 हजार रुपये कमा रही है.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 9, 2025 10:20 PM
feature

Motihari:गिरीश चन्द्र मिश्र,मोतिहारी. जिले में 2500 जीविका ग्राम संगठनों से जुड़कर करीब ढाई सौ जीविका दीदियां ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसपी संचालित कर प्रत्येक माह 25 से 30 हजार रुपये कमा रही है, जिससे वह आर्थिक रूप से काफी सबल बन रही है. उनलोगों द्वारा जिले में विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा का संचालन किया जा रहा है. जीविका परियोजना द्वारा जिले के सभी प्रमुख बैंकों से समन्वय स्थापित कर जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर तक जीविका समूह से जुड़ी सक्षम दीदीयों को ग्राहक सेवा केंद्र खोलने हेतु आमंत्रित किया गया. चयनित जीविका दीदीयों को विभिन्न बैंकों से समन्वय स्थापित कर सीएचपी के संचालन के लाइसेंस निर्गत किया. वर्तमान में जिले के सभी 27 प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बिहार ग्रामीण बैंक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों का कुल 172 ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन किया जा रहा है. इन सभी ग्राहक सेवा केंद्रों में औसतन 77.4 करोड़ रुपये का लेन-देन किया जा रहा है. इनमें मधुबन प्रखंड रागिनी कुमारी, रक्सौल प्रखंड के पुष्पांजलि कुमारी, तेतरिया प्रखंड के आरती कुमारी के नाम शामिल है.

टॉप पर है फेनहारा का सीएसपी

– सदर प्रखंड के गाढ़वा के रंजना कुमारी द्वारा प्रत्येक माह एक करोड़ दो लाख से अधिक का ट्रांसजेक्शन किया जा रहा है. यह अपने पंचायत के लोगों को बैंकिंग सेवा प्रदान कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है.

जीविका दीदियों द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र

क्या कहते हैं अधिकारी

जीविका दीदियों को बैंकिंग सेवा की जरूरत और आर्थिक स्वावलंबन हेतु जीविका और जिले के विभिन्न बैंकों के समन्वयन से जिले में ग्राहक सेवा केंद्र की स्थापना में जीविका दीदियों की सहभागिता ग्रामीण स्तर पर बैंकिंग सेवा को बढ़ावा देता है. साथ ही जीविकोपार्जन को नये आयात की ओर अग्रसर है.

राजू कुमार पासवान, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version