Motihari : प्रभारी प्रधानाध्यापकों व संकुल संचालकों का वेतन स्थगित

बीईओ इन्द्रजीत कुमार दास ने संबंधित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों व संकुल संचालकों का वेतन स्थगित करते हुए पत्र निर्गत कर दिया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 18, 2025 10:06 PM
feature

Motihari : रामगढ़वा : विद्यालय शिक्षा समिति के चुनाव में शिथिलता बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ इन्द्रजीत कुमार दास ने संबंधित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों व संकुल संचालकों का वेतन स्थगित करते हुए पत्र निर्गत कर दिया है. उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्गत आदेश जो विद्यालय शिक्षा समिति के चुनाव से संबंधित था, का अनुपालन नहीं करने, अपने पदीय दायित्व का निर्वाहन नहीं करने, साथ ही वरीय पदाधिकारी के आदेशों का अवहेलना किया गया, जो आपके मनमानेपन रवैया, कार्य में लापरवाही को सिद्ध करता हैं. उक्त के परिणाम स्वरूप आप सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों का माह अप्रैल में तीन दिनों का वेतन स्थगित की जाती हैं. जीपीएस धनगढ़वा के विनय कुमार झा, यूएमएस जगवलिया के विजय कुमार, जीपीएस मुसहरी हिन्दी के धन्नजय सिंह, जीपीएस पखनहिया हिन्दी के रामचन्द्र राम, जीएमएस सिंगासनी के अमरेन्द्र कुमार का वेतन स्थगित किया गया है. वहीं चुनाव कराने के लिए प्रतिनियुक्त संकुल संचालकों के द्वारा चुनाव से संबंधित कोई भी अभिलेख संकुल संसाधन केन्द्र में जमा नहीं कराये जाने के कारण संचालकों का भी वेतन स्थगित किया गया है. इसकी जानकारी बीईओ इन्द्रजीत कुमार दास ने देते हुए बताया कि 7, 8 व 9 अप्रैल को जिन विद्यालयों में शिक्षा समिति का चुनाव नहीं हुआ है उसमें चुनाव कराने के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी परंतु संबंधित लोगों की उदासीनता के कारण चुनाव नहीं हो पाया है जिसके कारण वेतन स्थगित करने की कार्यवाही की गयी है .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version