Motihari: चरखा पार्क के पास सामर्थ्य शक्ति दिवस का आयोजन

शहर के चरखा पार्क के समीप रविवार शाम सामर्थ्य शक्ति दिवस का आयोजन किया गया.

By AMRESH KUMAR | May 12, 2025 5:14 PM
an image

Motihari: मोतिहारी . शहर के चरखा पार्क के समीप रविवार शाम सामर्थ्य शक्ति दिवस का आयोजन किया गया. डा अतूल कुमार के सौजन्य से आयोजित उक्त कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिक दिवस मनाया जाता है. यह दिन 11 व 13 मई 1998 को पोखरण में किये गये सफल परमाणु परीक्षण का सम्मान है. इन परीक्षणों को सामूहिक रूप से ऑपरेशन शक्ति ” के रूप में जाना जाता है, जिसने भारत की तकनीकी और वैज्ञानिक क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित किया और देश को एक परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित किया. कहा कि 11 मई 1998 को भारत ने राजस्थान के थार रेगिस्तान में पोखरण परीक्षण रेंज में भूमिगत परमाणु परीक्षणों की एक श्रृंखला आयोजित की. यह भारत का दूसरा परमाणु परीक्षण था। 13 मई 1998 को दो और विखंडन बमों का विस्फोट किया गया और प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भारतीय सरकार ने भारत अपनी परमाणु शक्ति का प्रदर्शन करने और खुद को परमाणु-सशस्त्र राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए ऑपरेशन शक्ति का प्रदर्शन किया और भारत को पूर्ण परमाणु देश घोषित किया. कहा कि ऑपरेशन शक्ति का सबसे उल्लेखनीय पहलू यह था कि भारत ने पूरी तरह से स्वदेशी प्रयासों के माध्यम से परमाणु हथियारों का विकास और परीक्षण किया था. उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर कहा कि आइएसआइ के करीबी संबंध रखने वाले मुरीदों के बहावलपुर के आतंकी शिविरों पर हमला कर भारत ने जो संदेश दिया है, वह यह है कि हमने अपनी निगाह नहीं खोई है, और हम आपके मुख्यालय पर भी निशाना बनायेंगे. हम छोटे शिविरों पर हमला नहीं करेंगे. ऑपरेशन सिंदुर चलाकर तीन लक्ष्य हासिल किया गया. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, उपमहापौर डा लालबाबु प्रसाद, डा आशुतोषण शरण, जिलाध्यक्ष पवन राज, डा अरूण कुमार गुप्ता, राजीव शंकर वर्मा, डा मृगेंद्र कुमार, अमित सेन, संगीता चित्राशं, सुधांशु रंजन, गुलरेज शहजाद, साजिद रजा, विनोद कुशवाहा, पप्पु पाण्डेय, सुधीर गुप्ता, बसंत कुमार, ऋषभ झा सहित अन्य लोग मौजूद थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version