Motihari : एनडीए की सरकार में एसएसी-एसटी का हुआ विकास : राधामोहन

तेतरिया प्रखंड के मधुआहांवृत गांव में मंगलवार को तेतरिया व राजेपुर मंडल के अनुसूचित जाति मोर्चा की एक बैठक हुई.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | May 6, 2025 4:31 PM
an image

Motihari : मधुबन. तेतरिया प्रखंड के मधुआहांवृत गांव में मंगलवार को तेतरिया व राजेपुर मंडल के अनुसूचित जाति मोर्चा की एक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के उत्थान के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया. सांसद ने कहा कि अनुसूचित जाति के 50 फीसदी आरक्षण के माध्यम से पंचायत में सशक्त किया गया. टोला सेवक व विकास मित्र की बहाली की गयी है. सरकार के द्वारा हर अनुसूचित जाति के टोला व बसावट को मुख्य सड़क के माध्यम से जोड़ने का काम सरकार के द्वारा किया गया है. बाबा साहेब भीमराव राव आंबेडकर के सपने को भाजपा पूरा कर रही है.केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार अनुसूचित के विकास के लगातार कार्य कर रही है. वहीं पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि सरकार की नीति समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रौशनी पहुंचाना है. इसके लिये हर स्तर कार्य किया जा रहा है. मौके पर श्यामनंदन चमार, कन्हाई गुप्ता, लल्लू सिंह, देवेन्द्र रजक, संदीप साल्वी, नवीन कुमार, मुकेश राम, राजेंद्र राम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version