Motihari: छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्काउट गाइड प्रशिक्षण जरूरी

उत्क्रमित मध्य विद्यालय अजगरवा में भारत स्काउट गाइड संगठन द्वारा पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन शुक्रवार को हुआ.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | August 1, 2025 6:11 PM
an image

Motihari: बंजरिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय अजगरवा में भारत स्काउट गाइड संगठन द्वारा पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन शुक्रवार को हुआ. इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य ई. तौसीफुर्रहमान ने कहा कि छात्र-छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक व आत्मनिर्भर बनाने, उनमें नेतृत्व कौशल विकसित करने और उनके चारित्रिक विकास में स्काउट गाइड प्रशिक्षण की महत्ती भूमिका है. विद्यालय की नव पदस्थापित प्रधानाध्यापिका रंजीता रंजन ने कहा विद्यालय की शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर शिक्षक डा. अकील अहमद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अजगरवा हिन्दी के प्रधानाध्यापक साजिद नदीम अहसन, प्रशिक्षक आमिर अनवर आदि ने संबोधित किए. समापन समारोह के दौरान कुल 231 स्काउट गाइड के बीच स्काउट गाइड प्रथम सोपान का प्रमाण पत्र वितरण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version