Motihari: गोविंदगंज. बाढ़ पूर्व तैयारी व तटबंध की सुरक्षा को ले गुरुवार को एसडीओ ने जल संसाधन विभाग व टीम के साथ चंपारण तटबंध का निरीक्षण किया. एसडीओ ने जितवारपुर से नवादा व पूछरिया तक तटबंध पर बाढ़ रोधी कार्यों का गहन निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही तटबंध की सुरक्षा व मजबूती को ले एसडीओ अरुण कुमार, सीओ उदय प्रताप सिंह व जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजन प्रकाश,सहायक अभियंता बृजेश सिंह,सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर बांध की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान तटबंध पर रेनकट,रैटहोल, फौकेसहोल,बांध किनारे पौधों झाड़ियों की साफ सफाई कराने सहित अन्य कई आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दी. एसडीओ ने जितवारपुर सहित बांध के अन्य कई स्थानों पर अस्थाई झोपड़ी व पक्का निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को ले सीओ व संबंधित पदाधिकारियों को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर कनीय अभियंता राजीव रंजन,सहित अन्य कई पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें