डिस्पैच सेंटर का एसडीओ ने किया निरीक्षण

एसडीओ अविनाश कुमार ने चैता द जय मंगल उच्च विद्यालय स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर का भ्रमण किया तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:17 PM
an image

पकड़ीदयाल. आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर पर है. इसी क्रम में एसडीओ अविनाश कुमार ने चैता द जय मंगल उच्च विद्यालय स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर का भ्रमण किया तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. उक्त बैठक में ईवीएम के डिस्पैच तैयारी से संबंधित जायजा लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गए. बैठक में निर्णय लिया गया कि बूथ एवम डिस्पैच पर शीतल पेय जल , धूप से बचने के की व्यवस्था होगी. ज्ञात हो की 18 मधुबन विधान सभा के 263 बूथ की इवीएम कमीशनिंग जय मंगल चैता में कराई जानी है . बैठक में डिस्पैच हेतु वाहन प्रबंधन की व्यस्था की समीक्षा की गई. अवर निर्वाचन पदाधिकारी आदित्य राज द्वारा वज्र गृह की तैयारी लगभग पूरी होने के बारे में बताया गया.बताया कि डिस्पैच सेंटर पर स्वच्छ जल, शौचालय, वाहन प्रबंधन,मैटेरियल वितरण हेतु जगह चिन्हित कर लिया गया है. बताया कि 09 मई को नाम वापसी के बाद प्रतीक आवंटन किया जाएगा. प्रतीक आवंटन के बाद ईवीएम के बूथवार रेंडमाइजेशन के बाद इवीएम कमीशन करवाई जाएगी. इवीएम कमीशनिंग में राजनीतिक दल एवम अभ्यर्थी के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. पोलिंग होने पश्चात इवीएम को एम एस कॉलेज मोतिहारी स्थित वज्र गृह में रखा जाना है .04 शिवहर के मतों की गणना 04 जून को कराई जाएगी. बैठक में राजीव कुमार सिंह,शम्भू सिंह,अशीम सिंह सहित सभी 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट,प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी रोहित कुमार मधुबन फेनहरा उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version