रक्सौल .अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा रविवार को रक्सौल शहर के अंदर नगर परिषद के द्वारा संचालित मोटरसाइकिल पार्किंग स्टैंड का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही, शहर के मुख्य पथ पर सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले लोगों को चेतावनी दी गयी कि वे सड़क पर दुकान नहीं लगाए. सब्जी बाजार के सामने लगने वाले पार्किंग स्टैंड का निरीक्षण करते हुए एसडीओ मनीष कुमार के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि पार्किंग स्टैंड के अंदर किसी भी प्रकार ठेला नहीं लगने देना है. पार्किंग स्टैंड में केवल बाइक की पार्किंग की जायेगी. इसके अलावे पोस्ट ऑफिस के पास संचालित पार्किंग स्टैंड के टूटे स्लैब का निर्माण करने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया. उन्होंने कहा कि शहर में नगर परिषद के द्वारा बाइक पार्किंग की व्यवस्था करना एक सराहनीय कदम है, इससे लोगों को लाभ मिल रहा है. दोनों स्टैंड का निरीक्षण करने के बाद एसडीओ मनीष कुमार ने नगर परिषद के कर्मियों के साथ मेन रोड का भ्रमण किया और जहां-जहां पर अतिक्रमण की समस्या दिखायी दी, उसे हटाने का निर्देश दिया गया. मौके पर नगर परिषद रक्सौल के सीटी मैनेजर अविनाश कुमार, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, कर संग्राहक पंकज कुमार सिंह, पार्किंग संवेदक मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें

