डिस्पैच सेंटर पर होगा इवीएम व वीवी पैट का दूसरा रेंडमाइजेशन : डीएम

समाहरणालय स्थित एनआइसी में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ इवीएम व वीवी पैट का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:54 PM
an image

मोतिहारी.लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहाैल में कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कसरत कर रहा है. बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ इवीएम व वीवी पैट का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने रेंडमाइजेशन के उद्देश्यों व प्रक्रियाओं की जानकारी दी और कहा कि चुनाव कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए यह अनिवार्य कदम है. इस रेंडमाइजेशन में ईवीएम-वीवीपेट को विधानसभा वार मार्क कर दिया गया. इसके बाद ये सभी इवीएम विधानसभावार बनाए गए डिस्पैच सेंटरों पर भेजे जाएंगे जहां दूसरा रेंडमाइजेशन कराया जाएगा. दूसरा रेंडमाइजेशन भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजदगी में होगा. रेंडमाइजेशन के बाद निकाले गए सीट पर सभी का हस्ताक्षर प्राप्त किया गया और आगे की सभी गतिविधियों को अंजाम दिया गया. डीएम ने बताया कि 29 अप्रैल को 03- पूर्वी चंपारण एवं 04-शिवहर लोकसभा के लिए अधिसूचना जारी होगी और उसी के साथ नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. यह नामांकन 06 मई तक चलेगा. कहा कि नामांकन पत्र भरते समय अभ्यर्थी का फोटो एवं बैंक एकाउंट देना जरूरी है. डीएम ने कहा कि नामांकन पत्र एवं शपथ पत्र का कोई भी कालम खाली नहीं छोड़ना है. सभी कालम भरा होना चाहिए. अगर कोई कालम भरा हुआ नही पाया जाएगा तो इसके लिए नोटिस किया जाएगा. उसके फिर पूर्ण रूप से भरा हुआ शपथ पत्र जमा करना होगा. नोटिस एक बार ही किया जाएगा. डीएम ने कहा कि प्रस्तावक का नाम और मतदाता सूची में उसका क्रम संख्या देना जरूरी है. कहा कि कार्यालय,घर या बंद परिसर को छोड़कर खुले में सभा करने या जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेनी जरूरी है. यह नियम लाउडस्पीकर के मामले में भी लागू है. कहा कि आवेदन प्राप्त होने के एक घंटे के अंदर अनुमति दे दी जाएगी. नामांकन के समय समाहरणालय परिसर में केवल तीन गाड़ियों के प्रवेश की ही अनुमति रहेगी व प्रत्याशी सहित कुल पांच लोग ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन के लिए जा सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version