Motihari: महिला कॉलेज में पर्यावरण एवं प्लास्टिक प्रदूषण विषय पर संगोष्ठी

डॉ श्री कृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में आईक्यूएसी के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "पर्यावरण एवं प्लास्टिक प्रदूषण " विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | June 5, 2025 7:14 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. डॉ श्री कृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में आईक्यूएसी के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “पर्यावरण एवं प्लास्टिक प्रदूषण ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के विषय को ध्यान में रखते हुए छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया. छात्राओं द्वारा पोस्टऱ प्रदर्शन, पेंटिंग्स, कविता, भाषण इत्यादि प्रस्तुत किया गया. प्राचार्य प्रो. (डॉ) पंकज कुमार वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए तथा छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने तथा अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने एवं प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने कहा की अपने छोटी-छोटी आदतों में सुधार कर भी बहुत हद तक पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन कर रही आईक्यूएसी. समन्वयक एवं मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीतू ने कहा कि वर्त्तमान समय में पर्यावरण के प्रति हमारी लापरवाही के कारण कई समस्याओं का सामना मानव को करना पड़ रहा है. जिसमे दैनिक जीवन में धड़ल्ले से किया जा रहा प्लास्टिक का उपयोग भी हमारे पर्यावरण के लिए घातक है. कार्यक्रम में कृति कुमारी, सुरभि कुमारी, श्रुति, इत्यादि ने पोस्टर प्रदर्शन एवं सुलोगन का प्रदर्शन किया तथा मुस्कान कुमारी, कुमारी जूही, शिखा कुमारी, नीतू कुमारी, अंजलि कुमारी इत्यादि छात्राओं द्वारा भाषण की प्रस्तुति की गई। छात्राओं के द्वारा आसपास के दुकानों में जा कर उन्हें प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल से होने वाले समस्याओं से अवगत कराया गया तथा उसके उपयोग ना करने कि अपील की गई. कार्यक्रम में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में लवली सिंह, सोनी कुमारी, अमित, नेहाल, प्रकाश कुमार पाण्डेय,ज्ञान प्रकाश अरविन्द इत्यादि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version