Motihari: पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करना हीं पृथ्वी दिवस की सार्थकता : प्राचार्य

पीयूपी कॉलेज में मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | April 22, 2025 3:56 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. पीयूपी कॉलेज में मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.संगोष्ठी की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डाॅ कर्मात्मा पाण्डेय ने की.प्राचार्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढावा देना एवं प्रदुषण कम करने की दिशा में कार्य करना हीं पृथ्वी दिवस की सार्थकता है.डा.पंकज कुमार ने कहा कि यह दिन खास है.पृथ्वी को संरक्षित रखन के लिए पर्यावरण की रक्षा एवं जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में समाज के हर नागरिक को प्रयत्नशील होना आवश्यक है. डाॅ अरुण कुमार ने कहा कि प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.संगोष्ठी में विचार रखने वालों में प्रो.मीरा कुमारी,प्रो.रेयाज अहमद,प्रो.विभा ,प्रो.मणिभूषण सिंह,डा.सतीश कुमार वर्मा,डा.प्रमोद चौधरी,जयंत किशोर तिवारी,कामेश्वर मिश्र,हरिशंकर आदि उपस्थित थे.इधर शहर के चांदमारी स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया. पृथ्वी दिवस के मौके पर स्कूल की प्राचार्या डॉ. दिव्या वर्मा के द्वारा विद्यालय के प्रातः कालीन सभा को संबोधित किया गया. जहां डॉ वर्मा पृथ्वी दिवस की महता को समझाते हुए, बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके को खास बनाने के लिए बच्चों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर अलग-अलग प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया गया . मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद वर्मा, सचिव बसंत जायसवाल ,सहसचिव डॉ पंकज कुमार उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version