Motihari: तुरकौलिया. बोरिंग चौक पर घर के ऊपर 11 हजार तार टूटकर एक बच्ची के शरीर पर गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका बच्ची गोपालगंज जिले के ब्राहिमा गांव के सोनू प्रसाद की 7 वर्षीय पुत्री है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोरिंग चौक पर मिठाई दुकानदार हिम्मतलाल प्रसाद के घर सात तारीख को पुत्री की शादी है. शादी में शरीक होने के लिए बच्ची अपने माता पिता के साथ आई थी. वह छत पर खेल रही थी. इसीबीच छत के ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार का तार से आग की लपटें निकली और तार टूटकर बच्ची के शरीर पर गिर गया. बच्ची बिजली के चपेट में आने से पूरी तरह झुलस गई. मौके पर ही मौत हो गई. शादी वाले घर मे मातम पसर गया. घर मे चीख पुकार मच गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें