थानाध्यक्ष ने एएसआई को दी गाली, ऑडियो वायरल, एसपी ने दिया जांच का आदेश

बेहतर पुलिसिंग के सपना को एक बार फिर जिले के बंजरिया थानाध्यक्ष के द्वारा पलीता लगाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By RANJEET THAKUR | July 13, 2025 6:13 PM

बंजरिया. बेहतर पुलिसिंग के सपना को एक बार फिर जिले के बंजरिया थानाध्यक्ष के द्वारा पलीता लगाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. थानाध्यक्ष ने अपने ही एएसआई को गाली दिया है. अब थानाध्यक्ष और एएसआई के बीच हुई बातचीत का रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल ऑडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. मामला बंजरिया थाना का है, जहां थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने अपने ही एएसआई राजकुमार राम को पिटाई कर हाजत में बंद करने के धमकी देने के साथ – साथ गाली देने एवं उनके पिता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. बताया गया है कि बीते माह 25 जून को थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने एएसआई राजकुमार राम के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक रिपोर्ट भेजा था, जिसमें बताया था कि वह अपने ड्यूटी से तीन घंटे लेट पहुंचे. जिसके आलोक में एएसआई को निलंबित कर दिया गया. बाद में पुनः एएसआई को निलंबन मुक्त कर दिया गया, जिसके बाद वह अपने खिलाफ हुए रिपोर्ट का कॉपी लेने बंजरिया थाना के सिरिस्ता में पहुंच गए. जिसका सूचना जैसे ही थानाध्यक्ष को मिली उसके बाद थानाध्यक्ष ने एएसआई राजकुमार राम को फोन पर गाली देना शुरू कर दिया. पीड़ित एएसआई राजकुमार राम ने कहा कि अगर मेरी ही गलती थी तो केवल मुझे ही कुछ कहते इसमें मेरे पिता का क्या कुसूर है कि उनके बारे में भला बुरा कहा गया है. इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे मामला का जांच सर्किल इंस्पेक्टर से कराई जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article