Motihari: सिसवा मलदहिया के मजदूर की नालंदा में करेंट से मौत

पूर्वी सिसवा पंचायत के मलदहिया गांव मे उस समय कोहराम मच गया, जब नरसिंह प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र मनोज प्रसाद का शव उनके घर आया

By HIMANSHU KUMAR | August 1, 2025 6:08 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. पूर्वी सिसवा पंचायत के मलदहिया गांव मे उस समय कोहराम मच गया, जब नरसिंह प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र मनोज प्रसाद का शव उनके घर आया. लोगो की आंखें नम हो गयीं. उनकी पत्नी रिंकु देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया की गांव के ही नौ-दस मजदूर धान रोपनी करने नालंदा जिला के राजगीर प्रखंड के बनौली गये थे. गुरुवार को धान रोपनी के समय ही खेत के मेढ़ पर नंगा तार था. वहीं पर मनोज का पैर फिसल गया, जहां विद्युत की चपेट उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को नालन्दा मे ही पोस्टमार्टम करा कर शव मलदहिया लाया गया. मृतक परिवार का एक मात्र कमाउ सदस्य था. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे है. स्थानीय लोगों ने परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version