Motihari: तुरकौलिया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक समेत छह आरोपी को गिरफ्तार किया है. हथियार लहराने वाला युवक जयसिंहपुर घरवारी टोला का गोलू कुमार है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक युवक का सोशल मीडिया पर हथियार लहराने की सूचना मिली, जिसकी पहचान कराई गयी जो गोलू आलम ही था. पहचान होते ही पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान हथियार बरामद नहीं हो पाया, जबकि अन्य पांच आरोपी शराब तस्कर है. बिजुलपुर खगनी का रामचन्द्र मांझी, मोहब्बत छपरा के सोनू कुमार, दिलीप चौधरी और केवटिया का संजय मांझी है. एस ड्राइव चलाकर सभी को पकड़ा गया. एफआईआर दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें