Motihari : 27 पीस ट्रेटा पैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने स्थानीय मेला चौक से ऑफिसर च्वाइस ट्रेटा पैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
By HIMANSHU KUMAR | June 4, 2025 5:25 PM
पहाड़पुर. पुलिस ने स्थानीय मेला चौक से ऑफिसर च्वाइस ट्रेटा पैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पकडा गया तस्कर गिरि टोला गांव निवासी विशाल कुमार है. थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त तस्कर 180 एम एल का 27 पीस ट्रेटा पैक के साथ डिलेवरी देने जा रहा था कि सूचना के आधार पर उसे मेला चौक से गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एस आई राजीव कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .