Home बिहार मोतीहारी मधुबन विस में अबतक 13 हजार 336 मतदाताओं का मृत, अनुपस्थित व शिफ्टेड मतदाता मिले

मधुबन विस में अबतक 13 हजार 336 मतदाताओं का मृत, अनुपस्थित व शिफ्टेड मतदाता मिले

0
मधुबन विस में अबतक 13 हजार 336 मतदाताओं का मृत, अनुपस्थित व शिफ्टेड मतदाता मिले

मधुबन. विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान मधुबन विधानसभा क्षेत्र के मधुबन, फेनहारा व पकड़ीदयाल प्रखंड में अबतक 13 हजार 336 मतदाता मृत/अनुपस्थित/शिफ्टेड मतदाता मिले हैं. विशेष अभियान के तहत 92.25 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है. मधुबन विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 83 307 है, जिसमें से 2 लाख 48 हजार 12 मतदाताओं के फार्म अपलोड किया जा चुका है.21 हजार 959 वोटर्स मतदाताओं का डेटा अपलोग करना बाकी है. सभी मतदाताओं का डेटा संग्रह अपलोड करने का निर्देश दिया है. विभाग के द्वारा सभी बीएलओ को मतदान केंद्र स्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर मतदाता सूची के संबंध पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ बैठक की प्रोसेडिंग पूरा करने का निर्देश दिया है.पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है.निर्वाचन आयोग के सभी गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version